जान से मारने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज कराया
अरुण दुबे।भरथना।असफपुर गांव में फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जान से मारने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज कराया।
मामले में एक पक्ष के किशोर पुत्र रवींद्र सिंह ने गांव के सुनील,अवनीश व प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है की बुधवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे जब वह गांव में स्थित एक दुकान से सामान लेने पहुचा तभी आरोपियों ने गाली गलौज किया, मना करने पर आरोपियों ने लाइसेंसी राइफल,रिवाल्वर से फायर करने लगे,किसी तरह जान बचाकर निकल सका। पीड़ित के मुताबिक आरोपी सुनील के प्रधानी कार्यकाल के दौरान मनरेगा कार्यो की जांच कराने को लेकर रंजिश मानता आ रहा है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307,504 के तहत मामला दर्ज किया गया।
वही दूसरे पक्ष के अमर सिंह यादव में गांव के ही किशोर,नवीन व सुबोध के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि बुधवार की रात साढ़े 8 बजे जब भतीजा सुनील व अवनीश गांव में घर की तरफ आ रहे थे,तभी पुरानी प्रधानी की रंजिश के चलते आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से राइफल व तमंचा से फायर कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया।