रुपए लेकर फर्जी कनेक्शन देने की जांच में लाइनमैन की खुली पोल 

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ रायबरेली 

डलमऊ। रायबरेली। डलमऊ विद्युत उपकेंद्र में बरसों से तैनात लाइनमैन का खेल उस समय खुल गया जब क्षेत्रीय जेई द्वारा जांच कराने पर एक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन अवैध पाया गया । अवैध कनेक्शन चलाने को लेकर विभाग ने उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी की है । उपभोक्ता के मुताबिक उपरोक्त लाइनमैन ने पूर्व में 25 हज़ार रूपये लेकर कनेक्शन जोड़ दिया था लेकिन ना तो विभाग में पैसे जमा कराया और ना ही विभाग को अवगत कराया । विद्युत उपकेंद्र डलमऊ में तैनात लाइनमैन द्वारा कनेक्शन के नाम पर 25 हजार रुपए लेकर बिना मीटर का केबिल कनेक्शन जोड़ दिया । कुछ माह बाद ही जांच के दौरान विद्युत विभाग की टीम ने लाइनमैन द्वारा दिए गए कनेक्शन को अवैध बताकर कनेक्शन धारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए नोटिस जारी कर दी गई । नोटिस जारी होने पर सन्न हुए पीड़ित द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए लाइनमैन पर 25 रुपए लेने के बावजूद अवैध कनेक्शन कर देने की शिकायत की गई है । डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर बेती ग्राम निवासी धुन्नर प्रसाद ने उप जिलाधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व विद्युत उपकेंद्र डलमऊ में तैनात लाइनमैन द्वारा नलकूप के विद्युत कनेक्शन के नाम पर 25 हजार रुपया लिया और केबल से विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया गया । मीटर लगाने को लेकर बताया कि मीटर बाद में लग जाएगा । लगभग 15 दिन पूर्व विद्युत विभाग की टीम द्वारा जांच के दौरान कनेक्शन को अवैध बताते हुए मुकदमा दर्ज करा करा नोटिस जारी कर दी गई । कनेक्शन के बाबत लाइनमैन से पूछने पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है । पीड़ित के पास पैसे के लेनदेन का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है । उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है । पुलिस को मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं । वही जेई डलमऊ यादवेंद्र ने बताया कि जांच के दौरान अवैध रूप से विद्युत मोटर चलाई जा रही थी जिसके बाबत नलकूप मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए नोटिस जारी की गई है ।

Related Articles

Back to top button