धरतीपुत्र मुलायम को कवि कुमार विश्वास,अभिनेता राजपाल ने दी श्रद्धांजलि

फोटो:कवि कुमार विश्वाश श्रद्धांजलि व्यक्त करने के उपरांत अखिलेश यादव से मिलते सरदारों का आया जत्था।       ~वेदव्रत गुप्ता।सैफई/जसवंतनगर(इटावा)। धरती पुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से गमगीन लोगों का श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचना रविवार को छठवें दिन भी जारी रहा। छुट्टी का दिन होने के कारण भीड़ काफी जुटी और सुरक्षाकर्मियों को दिन भर काफी मशक्कत लोगों को दर्शन कराने के लिए करनी पड़ी।

बड़ी संख्या में आसपास के जनपदों के लोगों के अलावा दूरस्थ प्रदेशों के लोग भी दिन भर सैफई पहुंचते रहे। नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद हरेक की एक की तमन्ना यह भी दिखी कि वह सब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फेस टू फेस सांत्वना प्रगट करना जरूर चाह रहे थे।

चेहरे पर गम और लोगों के दिलों में नेता जी के प्रति अगाध आस्था देख ऐसों से अखिलेश एक एक कर जरूर मिले और कभी कभी खुद भी भाव विह्व्ल हो गए।

रविवार को सबेरे सबसे सबसे पहले देश के सुप्रसिद्ध कवि और देश की राजनीति पर अक्सर बेबाक टिप्पणियां करने वाले कुमार विश्वास भावुक मन से सैफई पहुंचे। काफी देर तक वह नेता जी के चित्र के सामने खड़े उन्हे अपनी नतमस्तक श्रद्धांजलि देते रहे।उनके होठों पर कुछ नेता जी के प्रति सम्मान से परिपूर्ण शब्द भी प्रस्फुटित हुए। बाद में काफी देर अखिलेश , धर्मेंद्र और तेजप्रताप के संग अपने संस्मरण साझा करते रहे। उन्होंने बताया कि वह कभी सैफई महोत्सव के कवि सम्मेलनों में नही आए, मगर नेता जी का कवियों के प्रति जो लगाव था, उससे आज मां सरस्वती के उपासक सभी कवियों ने एक सच्चा अभिभावक खो दिया है, हम सब दुखी हैं। पंजाब और नई दिल्ली से सिखों और सरदारों का जत्था भी सैफई पहुंचा और अखिलेश से मिला तथा नेता जी चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन, राज्य मंत्री प्रदेश सरकार मन्नू कोरी ने भी आकर स्व नेता जी को श्रद्धांजलि दी। नेता जी को अपना अभिभावक के तौर पर फिल्म इंडस्ट्रीज में बताने वाले अभिनेता राजपाल यादव भी मुंबई से सीधे सैफई पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।जिला पंचायत हाथरस की अध्यक्ष सीमा उपाध्याय भी आज नेता जो श्रद्धांजलि देने आईं थीं।

दूसरी ओर पता चला है कि सोमवार को नेता जी की अस्थियां लेकर उनके परिवारीगण हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button