रायबरेली जेल में महिलाओं ने मनाया करवाचौथ

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार 

रायबरेली। जनपद रायबरेली के जिला जेल में बहुत ही धूमधाम से महिलाओं ने करवा चौथ के महापर्व को मनाया जिसे हमारे चैनल ने पूरी घटना को कैमरे में किया कैद पूरे कार्यक्रम के समापन के बाद रायबरेली के जेलर से हमारे संवाददाता ने बात की रायबरेली जिला कारागार मे सुहागिनों का महापर्व करवाचौथ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है वहीं जेलर सत्य प्रकाश ने बातचीत में बताया कि रायबरेली जिला कारागार में आज करवाचौथ जेलर सत्य प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में जिला कारागार में 60 महिलाएं बंदी हैं जिसमें से 20 महिलाओं का करवा चौथ का व्रत है और उसमे से 10 महिलाएं जो है उनके पति जो हैं कारागार के अंदर ही निरूद्ध है तो जो महिलाएं है जिनके पति कारागार में निरूद्ध है तो लॉक होने से पहले उनसे मुलाकात करने की व्यवस्था कराई गई है बाकी जो करवा चौथ जो पूजा की सामग्री होती है करवे, चूड़ी, मिठाई, श्रृंगार का सामान की व्यवस्था जिला कारागार की तरफ से कराई गई है बाकी जो महिलाएं जिनके पति नहीं आ पा रहे हैं उनसे मिलने उनके लिए भी जेल pco से बात करने की व्यवस्था कराई गई है।

Related Articles

Back to top button