जसवंतनगर ने नेताजी के रूप में एक अभिभावक खो दिया
*मां नारायणी कालेज में शोक सभा
फोटो:नेता जी पुष्पआंजली अर्पित करते भुजवीर सिंह, मोहित यादव आदि
जसवन्तनगर(इटावा)। सपा संरक्षक स्व नेताजी मुलायम सिंह यादव का जसवंतनगर से 50 वर्ष से ज्यादा पुराना नाता था। जन जुड़ाव तो ऐसा था कि वह बच्चे ,बच्चे को नाम से जानते थे, इसी वजह उनके निधन से हर कोई दुखी है।।जगह जगह उनके चित्रों पर पुष्पांजलि दी जा रही है और कहीं शोकसभाएं आयोजित हैं।
आज क्षेत्र के मां नारायणी इंटर कॉलेज, कचौरा रोड प्रांगण में नेताजी के लिए एक बड़ी शोक सभा का आयोजन किया गया ,जिसमे विद्यालय के अध्यक्ष,प्रबंधक, विद्यार्थी गण, प्रधानाचार्य,अनुशासन अधिकारी, स्टाफ और आसपास इलाके के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
शोक सभा में विद्यालय के प्रबंधक और जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट , अशोक यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, यशपाल सिंह एडवोकेट , निदेशक मोहित यादव सनी यादव, सपा जिला सचिव सुनील कुमार, विनोद शंकर तिवारी , नीरज यादव सपा प्रवक्ता , मुकेश यादव ,राम नरेश यादव , सत्येंद्र यादव विकास यादव छोटू, सत्येंद्र यादव गुड्डन , आलोक यादव, कुलदीप यादव,पुनीत यादव, सुशील यादव, सपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
भुजवीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जसवन्तनगर के लोगों ने एक अभिभावक को दिया है। इस अभिभावक ने पिछड़े जसवंतनगर को देश और प्रदेश के पटल पर उभारा था। नेता जी की कमी सभी को खलेगी। शोक सभा में वक्ताओं में अधिकांश अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते बिलख पड़े।
~वेदव्रत गुप्ता
—–