*पुलिस पाठशाला-साइबर क्राइम से बचने की मिली नसीहत*

● फोन पर ओटीपी आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देने से बचें

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली के मार्ग दर्शन में नगर की शिक्षण संस्थान होली प्वाइण्ट एकेडमी में एक ‘‘पुलिस की पाठशाला‘‘ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को समाज में बढते साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।

गुरूवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित पाठशाला को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बढते साइबर अपराधों के प्रति हमें सावधान रहना चाहिये तथा जागरूक रहकर स्वयं की सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतें। साथ ही ऑनलाइन खरीददारी करते समय भी विशेष सावधानियों की भी आवश्यकता है तथा अज्ञात कॉल पर बैंक डिटेल,ओटीपी आदि पर अपनी महत्वपूर्ण जानकारियां बिल्कुल साझा न करें। इस दौरान प्रधानाचार्य आलोक तिवारी,अरुण मोटवानी, अमित श्रीवास्तव,अनुराग दीक्षित,सुमित यादव, मोहित वर्मा,गरिमा चौहान, गौरव कोष्ठा,अनुराग पाल, दिव्यांशी पोरवाल, कामिनी तिवारी,विवेक यादव,राजेश यादव, सुष्मिता पोरवाल,प्रिया यादव,राधिका यादव, अनीता पोरवाल,रिया गुप्ता,राहुल दुबे,अवनीश कुमार,बालमुकुंद मिश्रा, जितेंद्र वर्मा,प्रभात सक्सेना,अश्वनी गुप्ता, आनंद तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button