मैराथन प्रतियोगिता में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले 07 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पुरस्कृत

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

आज दिनांक 03 अक्टूबर 2022 को सोमवार की परेड के अवसर पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस कर्मियों के शारीरिक फिटनेस, व्यक्तित्व विकास, मानसिक सुदृढ़ता, उच्चस्तीय अनुशासन, कर्तव्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी में सापेक्षिक व उत्तरोत्तर बृद्धि हेतु बल्वा ड्रिल/वैपन ड्रिल/स्क्वाड ड्रिल/यातायात नियन्त्रण ड्रिल का अभ्यास कराया गया । जिसमें थाना/पुलिस कार्यालय/पुलिस/ पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं/डायल-112/यातायात शाखा/अग्निशमन शाखा के कुल 228 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया ।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा टोली वार 100 मीटर शस्त्र के साथ बाधा दौड़ और 04 किलोमीटर हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 07 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुये निरन्तर इसी तरह कर्मठता से शारीरिक फिटनेस बनाये रखने व कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु हौशलाफजाई किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गयी । पुरस्कृत किये गये पुलिस कर्मियों का नाम/प्राप्त स्थान निम्नवत है-

*क्र0सं0* *नाम पुलिसकर्मी* *प्राप्त स्थान*

1 उप-निरीक्षक अमर सिंह प्रथम 100 मीटर शस्त्र के साथ बाधा दौड़

2 आरक्षी नितिश कुमार प्रथम 04 किलोमीटर हाफ मैराथन

3 आरक्षी ओमकार यादव द्वितीय 100 मीटर शस्त्र के साथ बाधा दौड़

4 आरक्षी यातायात अशोक कुमार तृतीय 04 किलोमीटर हाफ मैराथन

5 आरक्षी हिमांशू राजपूत तृतीय 100 मीटर शस्त्र के साथ बाधा दौड़

6 आरक्षी राजेश कुमार द्वितीय 04 किलोमीटर हाफ मैराथन

7 महिला आरक्षी अंशू पवार प्रथम 100 मीटर शस्त्र के साथ बाधा दौड़।

Related Articles

Back to top button