शांती देवी कालेज ने छेड़ा मूक पशुओं की निस्वार्थ सेवा अभियान

फोटो: शांती देवी स्कूल के विद्यार्थी गौसेवा करते

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के शांती देवी इंटर कॉलेज की प्रबंधक और पूर्व पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव और उनके कालेज ने मूक पशुओं की सेवा में जुटने का स्वयं की दम पर संकल्प लिया है।
किसी से आर्थिक सहयोग नही लिया जायेगा।न ही सरकारी सहायता के लिए कोई प्रयास किया जाएगा।
श्रीमती यादव विगत कई वर्षों से मूक पशुओं की सेवा में निस्वार्थ रूप से जुटी है और।अपनी एक पहचान बनाई है। उनकी भावना से जुड़कर उनके स्कूल के बच्चो ने भी गायों की सेवा करने का संकल्प लिया है।
रविवार 2 अक्तूबर को सुबह प्रबंधक ,स्कूली बच्चों सहित खटखटा बाबा कुटिया की गौशाला पहुंची तथा गायों की सेवा के संग अपने साथ लाई घास, चोखर, फल, आदि गायों को खिलाया।
गौशाला में एक दर्जन से ज्यादा गाएं है। गौ शाला में नगर के लोग और खटखटा बाबा कुटी के महंत मोहन गिरी भी सेवा करते हैं।
मूक पशुओं की सेवा के इस अभियान में विमलेश यादव के साथ कालेज प्रधानाचार्य प्रतीक यादव, अपूर्वा यादव ,शिक्षक शिवमंगल, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार ,वर्षा के अलावा बड़ी संख्या में कालेज के विद्यार्थी भी मौजूद थे।
~वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button