ट्रेन से गिरकर बास्केटबॉल रेफरी यशबर्धन राणा की कटकर दर्दनाक मौत

सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचें,घटना स्थल पर परिजनों के आने का इंतजार बना हुआ है

भरथना।दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर भरथना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  पोल संख्या 1142/06 व 1142/04 के बीच शनिवार की रात के दौरान गुजरी ट्रेन में सवार यश वर्धन राणा पुत्र स्व0 अशोक राणा निवासी गली नंबर 8 सुभाष नगर थाना सिविल लाइन जिला मेरठ की गिरकर कटने से मौत हो गई। रविवार की सुबह खेत पर गए गांव वालों ने रेल लाइन किनारे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक यशवर्धन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने मेरठ से कानपुर जा रहा था,ट्रेन से गिरकर कटने से मौत हो गई।घटना की सूचना पर सीओ सिटी कपिल देव सिंह,सीओ भरथना विजय सिंह,कोतवाल मंसूर अहमद आदि मौके पर पहुच गए।

घटना की सूचना पर मौके पर मौजूद बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष व पूर्व अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर एस बेदी व बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव वीरेंद्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कानपुर में 23-29 सितंबर तक 61वीं सीनियर उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है,उसी प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में चयनित यशबर्धन मेरठ से कानपुर जाने से लिये संगम एक्सप्रेस की एस 5 कोच में बर्थ संख्या 64 पर  यात्रा कर रहे थे।यशबर्धन स्टेट लेबल के खिलाड़ी भी रहे।उनकी आकस्मिक मौत से सभी खिलाड़ियों में शोक व्याप्त है वह सरल,मिलनसार स्वभाव के थे।

 

Related Articles

Back to top button