उत्तर प्रदेश में सशर्त नक्शा पास करने पर लगाई रोक
*लखनऊ: योगी सरकार ने सशर्त नक्शा पास करने पर रोक लगा दी है।* *नक्शा तभी स्वीकृत किया जाएगा जब इस संबंध में संबंधित विभाग से स्पष्ट अनापत्ति प्राप्त हो जाएगा।*
*योगी सरकार* ने लेवाना *होटल अग्निकांड* के बाद *विकास प्राधिकरणों* और *आवास विकास परिषद* द्वारा *सशर्त नक्शा पास करने पर रोक लगा दी है।* प्रमुख सचिव आवास *नितिन रमेश गोकर्ण* ने बुधवार को इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि *नक्शा तभी स्वीकृत किया जाएगा* जब इस *संबंध में संबंधित विभाग से स्पष्ट अनापत्ति प्राप्त हो जाएगा।* पूर्व में *कोई नक्शा सशर्त स्वीकृत किया गया है,* तो *परिषद व प्राधिकरण* ऐसे सभी *नक्शे वाले स्थलों का परीक्षण कराते हुए यह सुनिश्चित कराएंगे कि तय शर्तों का पालन कर लिया गया है या नहीं।* नक्शा पास करते वक्त रखी गई *शर्तों का पालन न होने या उल्लंघन होने पर नियमानुसार सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए नक्शा तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा*