परिसीमन अधिकारी एवं जोनल अधिकारी पर पार्षदों की मिलीभगत का लगाया आरोप

नगर निगम जोन आठ हिन्द नगर वार्ड का मामला 

लखनऊ – कानपुर रोड स्थित नगर निगम जोन-8 के अंतर्गत आने वाले हिन्द नगर वार्ड संख्या 34 में स्थानीय लोगों ने जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह व परिसीमन अधिकारी अभियंता रमन सिंह पर पार्षदों की मिलीभगत से गलत तरीके से परिसीमन करने का आरोप लगा नगर आयुक्त से लिखित शिकायत की है साथ ही परिसीमन को रद्द कर पुनः परिसीमन कराए जाने की मांग की है | शिकायतकर्ता अमित लोधी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर किये जा रहे परिसीमन में अधिकारी अपने पद का दुरूपयोग कर वर्तमान पार्षदों के साथ मिलीभगत कर क्षेत्र का गलत तरीके से परिसीमन कर वर्तमान पार्षदों को लाभ पहुँचाने का कार्य कर रहे है | परिसीमन अधिकारी अभियंता रमन सिंह द्वारा परिसीमन के दौरान सेक्टर बी से आशियाना चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग का गलत तरीके से परिसीमन कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है जो कि स्काई हिल्टन चौराहे से आशियाना चौराहे की ओर जाने वाला मार्ग का परिसीमन दौरान अन्नपूर्णा प्लाजा के आगे देवांश मेडिकल स्टोर से बीस फीट मार्ग से बाएं ओर घुमा दिया गया है जबकि यह मार्ग सीधे आशियाना चौराहा 80 फीट मार्ग से बाएं ओर घुमाना चाहिए था लेकिन वर्तमान पार्षदों को निकाय चुनाव में वोटो का लाभ दिलाने के लिए क्षेत्र का गलत तरीके से परिसीमन कर दिया गया है | जिसकी शिकायत नगर आयुक्त से लिखित शिकायत की गई है और साथ ही परिसीमन को रद्द कर पुनः परिसीमन कराए जाने की मांग की गई है |

Related Articles

Back to top button