विश्व हिदू परिषद गौशाला विभाग के तत्वावधान में उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह को ज्ञापन सौंपा
जसवंतनगर। विश्व हिदू परिषद गौशाला विभाग के तत्वावधान मे जिला गौरक्षा प्रमुख विहिप इटावा के नेतृत्व में एक दल ने उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम निलोई की एक गौशाला में अव्यवस्थाओ की शिकायत की गई।
जिला गौरक्षा प्रमुख धर्मेश कुमार तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम ने ग्राम पंचायत निलोई की नगला निहाल में स्थिति गौशाला का औचक निरीक्षण किया जहां पर 31 गौवंश पाये गये जिन्हें खाने के लिए सूखा भूसा मिल रहा है तथा पानी टंकी मे कई दिनों से जलभराव पाया तथा उसमे जंग भी लगी पाई गई। श्री तोमर के अनुसार गौशाला के केयरटेकर संजीव कुमार व प्रधान पुत्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह गौशाला नहीं नरकशाला है तथा उन्होंने यह भी बताया कि जब से गौशाला बनी है तब से आज तक जानवरों के खाने के लिए रातब नहीं आया है कुछ गौवंश जिनमे एक गाय व तीन बछडे़ मौके पर मरणासन्न अवस्था मे पाये गये तथा यह भी पता चला कि भूख प्यास के कारण गौवंशो के मरने का सिलसिला जारी है।
ज्ञापन देने वालों में जगदीश सिह, राजकिशोर शास्त्री, संतोष कुमार, दिबारीलाल, कन्हैयालाल, रबीन्द कुमार, सुरेन्द्र सिंह आदि थे। उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही है।