एसबीआई अधिकारियों ने क्रेडिट शिविर का आयोजन कर लोगो को जानकारी दी
भरथना/क्षेत्र अंतर्गत कुसुना गांव में आयोजित शिविर में मुख्य प्रबंधक क्रेडिट वीरेंद्र कुमार शर्मा आदि ने जानकारी दी कि बैंक से लोग जरूरत के हिसाब से कर्जा ले सकते है,बशर्ते उस कर्ज को निर्धारित समयावधि में चुकता करने की प्लानिंग रखे,बैंक सभी का है,कारोबारी से लेकर किसान सभी अपनी जरूरत के मुताबिक लोन सुविधा का लाभ ले सकते है। सिविल स्कोर में गिरावट होने से लोन लेने में परेशानी आती है।बैंक के पास अपना खुद का कुछ नही होता है,आप लोगो से लेकर दूसरे ग्राहकों को देता है।शिविर में केसीसी ऋण योजना,एसबीआई बीमा आदि योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान शाखा प्रबंधक दीपक कुमार यादव,फील्ड ऑफीसर हरनाम सिंह आदि बैंक अधिकारियों के अलावा कई ग्रामीण मौजूद रहे।
फ़ोटो