जयपुर टोरेंट गैस ने पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में 5 रुपये की कटौती की

 

19 अगस्त 2022 : टोरेंट गैस ने आज सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमत में क्रमशः 5 रुपये प्रति किलोग्राम और 5 रुपये प्रति एससीएम की कटौती करने की घोषणा की। यह मूल्य 17 अगस्त 2022 से सभी भौगोलिक क्षेत्रों में, जहाँ यह मौजूद है, लागू होगा।

कीमतों में यह कमी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस के आवंटन में वृद्धि के कारण संभव हुई है। जनवरी से मार्च 22 की तिमाही में सीजीडी सेक्टर की ज़रूरतों में घरेलू गैस का आवंटन औसत खपत का 85% था। लेकिन अब पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संशोधित दिशानिर्देशों के अंतर्गत सीजीडी सेक्टर के घरेलू पीएनजी और सीएनजी के लिए गैस के आवंटन के लिए इसे बढ़ाकर अप्रैल से जून 22 की तिमाही के औसत खपत का 94% कर दिया गया है।

कीमतों में कमी से ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी और घरों में घरेलू पीएनजी और वाहन मालिकों द्वारा सीएनजी के प्रयोग को प्रोत्साहन मिलेगा । इस कमी के साथ, घरेलू पीएनजी की संशोधित कीमत निम्लिखित प्रकार से होगी :
जयपुर
जयपुर रु.47.5 प्रति एससीएम (सभी कर सहित) होगा, जो एलपीजी पर 24% छूट दर्शाता है, और सीएनजी की संशोधित कीमत रु.90 प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) होगी, जो पेट्रोल पर 44% रियायत दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button