नगर बकेवर में निकली बेहद भव्य ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा
🇳🇪 *नगर बकेवर में निकली बेहद भव्य ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, कार्यक्रम में उमड़ा आठ- नौ सैकड़ा लोगो का ताबड़तोड हुजूम, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद इटावा अशोक दोहरे ने किया झंडा दिखाकर शुभारंभ, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा समेत, एसडीएम भरथना, सीओ पुलिस भरथना तहसीलदार भरथना की विशिष्ट अतिथि भूमिका में रही प्रमुख उपस्थिति, यात्रा ने किया संपूर्ण नगर भ्रमण, कई गणमान्यजन रहे प्रमुखता से मौजूद, साथियों समेत बढ- चढ़ करी हिस्सेदारी, सड़को पर भारत माता की जय के नारों और राष्ट्रभक्ति की दिखी जबरदस्त आंधी।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर्व को लेकर आज नगर बकेवर में बहुत ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई, यह तिरंगा यात्रा भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष इटावा पंडित गोपाल मोहन शर्मा के प्रमुख संरक्षण में निकाली गई।
*इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन/ पूर्व सांसद इटावा अशोक दोहरे, विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा, एसडीएम भरथना विजय शंकर तिवारी, सीओ भरथना विजय कुमार सिंह, तहसीलदार भरथना अशोक कुमार, परशुराम सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील सम्राट ने संयुक्त रूप से तिरंगा झंडा दिखाकर यात्रा की शुरुआत कराई।*
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आयोजक भाजपा नेता आदित्य मोहन शर्मा – आशीष मोहन समेत पूरी युवा टीम ने सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर, तिरंगा पटका और माला पहनाकर किया अभिनंदन ।
*वही इस तिरंगा यात्रा में लगभग 8 से 9 सैकड़ा लोगों का हुजूम सड़कों पर दिखाई पड़ा, तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम, वीर शहीदों जिंदाबाद के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा, ऐसा लग रहा था मानो राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति की आंधी चल रही हो, पूरा नगर देशभक्ति में सराबोर नजर आ रहा था, बकेवर में ऐसा नजारा था की लोग इस यात्रा को देखने पर सेल्फी और फोटो लेने में खूब उत्साहित दिखाई पड़े । यात्रा के दौरान आए सभी अतिथियों ने पूरे नगर में भ्रमण किया, यात्रा पर जगह -जगह पुष्प वर्षा हुई और स्वागत किया गया ।
*वहीं नगर में लैबबेक चैरिटेबल ट्रस्ट के टीपू कुरैशी, इशरत खां समेत , व अन्य युवाओं, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों सहित युवाओं ने भी पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया । यात्रा खूब गाजे बाजे के साथ , सम्पूर्ण नगर भ्रमण करती हुई, लखना रोड स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। जहां स्मारक पर शहीदो की याद में सभी अतिथियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।*
इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अशोक दोहरे में कहा आज भाजपा शासन काल में वीर शहीदों और उनकी वीर गाथाओं को सम्मान मिल पा रहा है इसके लिए हम मोदी योगी सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हे।
*विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा ने कहा की देश प्रेम और राष्ट्रसेवा से बढ़कर कुछ नही होता है, हमे सबको इसे कार्यक्रम अवश्य करने चाहिए, तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगो का कोटि कोटि आभार जताया।*
एसडीएम भरथना विजय शंकर तिवारी ने कहा की हर घर तिरंगा अभियान सभी लोग हिस्सेदारी करें और देश और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण सदैव बनाए रखें।
सीओ भरथना विजय कुमार सिंह ने कहा की हर युवा देश का भविष्य है हम सबकी जिम्मेदारी है कि वीर शहीदों के सम्मान को सदैव प्रथम स्थान दें और देश सेवा और राष्ट्र सेवा के लिए सदेव आगे आएं।
तहसीलदार भरथना अशोक कुमार ने कहा की जिन वीर शहीदों के बलिदान से आज भारत आजाद हुआ है, उनका योगदान इतिहास में सदैव अग्रणी रहेगा।
*वहीं कार्यक्रम आयोजक पंडित आदित्य मोहन शर्मा एवं आशीष मोहन शर्मा समेत एवं उनकी पूरी युवा टीम ने आए हुए सभी अतिथियों एवं सहयोगीयों का इस यात्रा में भागीदारी करने के लिए धन्यवाद और आभार जताया।*
यात्रा में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्था, लार्ड मदर पब्लिक स्कूल, बाबूराम इंटर कॉलेज बकेवर, एलएलके कॉन्वेंट स्कूल, एमवीएस इंटर कॉलेज हर्रजपुर, कन्या जूनियर हाईस्कूल बकेवर के छात्र छात्राओ की मौजूदगी रही।
सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा देखरेख में लगे थाना बकेवर कस्बा इंचार्ज पीके वर्मा समेत सभी थाना स्टाफ सदस्यों का भी धन्यवाद किया गया एवं उनका स्वागत किया गया।
*इस दौरान यात्रा में प्रमुख रुप से- वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश उपाध्याय, ब्रजेश शर्मा, कृष्णलाल शर्मा, अशोक शुक्ला, सुनील चौधरी, छात्र नेता पंडित आदित्य मोहन शर्मा, राजन शर्मा, परशुराम सेवा समिति यूपी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सम्राट, उपाध्यक्ष बॉबी मिश्रा, युवा समाजसेवी रिंकू श्रीवास्तव, विकास पांडे, चंदन त्रिपाठी, ध्यान सिंह प्रजापति, भाजपा नेत्री मीनाक्षी चौहान, श्याम पोरवाल, इशरत खां, टीपू कुरैशी, गुड्डन खां ने, राशिद खां, इस्लाम, मुन्ना खा, केशव शर्मा, नागेश्वर राव चौबे, अर्जित दुबे, अरविंद पांडेय, पवन शुक्ला, अनिल चौधरी, अंकित पाठक, रामू अवस्थी, अर्जित दुबे, पत्रकार राजेश चौहान, दीपक असलम, दामोदर पाठक, अनुज अवस्थी, रामू शर्मा, अंकित, जयदीप, निखिल, तिंचु, सोनू, नितिन ऋषिश्वर, आलोक ऋषिश्वर, छोटू शुक्ला, प्रकाश मिश्रा, भगवानदास शर्मा, सत्यप्रकाश चौधरी, संदीप, अभिषेक, सत्यम, बीटू कुशवाह, अर्जुन, रोहित, पवन, ईशु, अवनीश, गोलू, अनमोल, शनि, नंदू, शिवम व्यास, निहाल सोनी, मयंक बिधौलिया, नंदू, अनुज तिवारी, आलोक, कार्तिक पांडेय, सोनू चौधरी, अमित अवस्थी, कमलेश सविता, मान सिंह ठाकुर, मान सिंह प्रजापति, दीपू शर्मा, राहुल, सहित कई सकड़ा लोग प्रमुखता से मौजूद रहे, तथा ये सभी लोग अपनी -२ टीम के साथ पूरे लाव लश्कर से यात्रा में उपस्थित रहे l रिपोर्ट –
पंडित आदित्य मोहन शर्मा(संवाददाता)