पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ सलमान खान ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा, ये हैं पूरा मामला
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान उनके पनवेल फार्महाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गए हैं।पड़ोसी केतन कक्कड़ ने जो वीडियोज़ अपलोड किए हैं वो न केवल एक्टर के लिए अपमानजनक हैं बल्कि साम्प्रदायिक रूप से लोगों को भड़काने का काम भी कर रहे हैं.
पड़ोसी कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है. वीडियो में उसने कहा था कि ‘अयोध्या में राम मंदिर को मिलने के लिए हिंदुओं को 500 सालों का इंतजार करना पड़ा और यहां सलमान खान गणेश मंदिर को बंद करने की कोशिश में हैं. ‘
मार्च 2022 में सलमान खान की ओर से अपने पड़ोसी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया था. जिसमें सिविल कोर्ट की ओर से कार्रवाई ना होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
सलमान खान ने अदालत से केतन कक्कड़ को मानहानिकारक वीडियो हटाने और आगे इस तरह की टिप्पणी करने से रोकने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया था। दूसरी तरफ जब दीवानी अदालत ने ऐसा कोई आदेश जारी करने से इनकार कर दिया, तब सलमान ने उच्च न्यायालय का रुख किया।