इटावा, जीआरपी के हत्थे चढ़े गैंगस्टर के तीन आरोपी*

आरोपी कानपुर-दिल्ली के मध्य रेल यात्रियों से करते थे लूटपाट-चोरी जैसी घटनाएं,

*जीआरपी के हत्थे चढ़े गैंगस्टर के तीन आरोपी*

●आरोपी कानपुर-दिल्ली के मध्य रेल यात्रियों से करते थे लूटपाट-चोरी जैसी घटनाएं,

इटावा। इटावा जीआरपी पुलिस को भोर होते ही एक बड़ी सफलता हाथ लग गई,जीआरपी पुलिस ने मंगलवार की सुबह इटावा माल गोदाम टिन शेड के निकट से कानपुर-दिल्ली के मध्य रेल यात्रियों से लूटपाट-चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने बाले गैंगस्टर के आरोपित गैंग के सरगना सहित तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है।
इटावा जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक नौशाद अहमद ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार को सुबह सवा 4 बजे रेलवे स्टेशन इटावा जंक्शन के पास बने माल गोदाम के टिन शेड के पास गैंग लीडर गोलू उर्फ नदीम उर्फ ताज मोहम्म्द पुत्र नवी मोहम्मद उम्र 20 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास जीआइसी सरकारी आवास भरथना स्टैंड थाना कोतवाली व सैफ अली पुत्र कल्लन उम्र 20 वर्ष निवासी रोडवेज बस स्टैंड के पास मेवाती टोला थाना कोतवाली एवं आमिर पुत्र मुन्ना लाल उम्र 19 वर्ष निवासी पीर बंगाली वाली, मस्जिद मेवाती टोला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इटावा जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अहमद के अनुसार उपरोक्त तीनों आरोपी कानपुर-दिल्ली के मध्य रेल यात्रियों के साथ लूटपाट व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं,जीआरपी पुलिस इनकी तलास में जुटी हुई थी।

Related Articles

Back to top button