यूक्रेन के खुफिया चीफ ने किया बड़ा दावा जिससे उड़े दुनिया के होश, ईरान दौरे पर आया था पुतिन का ‘डुप्लीकेट’ ?
ईरान की यात्रा पर पहुंचे तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से विदेशी सरजमीं पर अपना बदला पूरा कर लिया है इतना ही नहीं यूक्रेन के खुफिया प्रमुख का कहना है कि हाल में ही ईरान के दौरे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं बल्कि उनका हमशक्ल गया था।
खुफिया प्रमुख मेजर जनरल किरलो बुदानोव ने कहा, ‘मेरा बस एक विचार है। पुतिन को विमान से उतरते हुए देखें। क्या ये पुतिन है?’ डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान में अपने राष्ट्रपति विमान की सीढ़ियों से उतरते समय रूसी नेता पुतिन कुछ अजीब लग रहे थे।
पुतिन अजीब तरीके से चल रहे थे और आम दिनों से अलग थोड़े अधिक सतर्क थे। रूसी राष्ट्रपति उस वक्त बनावटी लग रहे थे, जब वह अपनी जैकेट उतारकर गाड़ी में बैठ रहे थे। रूसी नेता ने ईरान की राजधानी तेहरान की यात्रा की थी।
यूक्रेन युद्ध में बुरी तरह से फंसे रूसी राष्ट्रपति को भी एर्दोगान ने सैकड़ों कैमरों के बीच 50 सेकंड तक इंतजार करवाया। इस दौरान पुतिन बहुत थके-थके से नजर आए। पुतिन के इंतजार का यह वीडियो सोशल मीडिया में करीब 40 लाख बार देखा जा चुका है।