भरथना, आग लगते ही ट्रांसफार्मर में जोरदार हुआ बिस्फोट*

भीषण बिस्फोट की आबाज सुन आसपास फैली दहशत,

*आग लगते ही ट्रांसफार्मर में जोरदार हुआ बिस्फोट*

● भीषण बिस्फोट की आबाज सुन आसपास फैली दहशत,

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र के इटावा-कन्नौज हाईवे पर विधूना मार्ग ग्राम छोला नाला के निकट सड़क किनारे रखे एक विद्युत ट्रांसफार्मर में मंगलवार को ऑयल लीक होने के कारण अचानक आग लगने के बाद जोरदार धमाके के साथ भयंकर बिस्फोट हो गया।
विस्फोट के दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीर और वाहन स्वामी दुर्घटनाग्रस्थ होते-होते बच गये। विद्युत विभाग के उक्त ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग के बाद जोरदार धमाके के साथ हुए भयंकर विस्फोट से उक्त मार्ग पर कभी समय तक आवागवन थम गया।
प्रत्यक्षदर्शी महेश चंद्र, राजेश बाबू आदि ने बताया कि करीब आधे घण्टे बाद तक ट्रांसफार्मर में भीषण आग की लपटें निकलती रहीं लेकिन विद्युत विभाग को सूचना के बाद कोई कर्मचारी घटना स्थल पर तत्काल नही पहुँच सका। जिसपर मजबूर होकर ट्रांसफार्मर की आग पर कुछ राहगीरों व आस-पास के निबसियो ने नजदीक में पड़ी सुखी मिट्टी और रेत उलीच कर ट्रांसफार्मर की आग को बुझा पाया। हालांकि ट्रांसफार्मर में भीषण आग व बिस्फोट की सूचना पर विद्युत विभाग ने सप्लाई बंद करदी और आग बुझ जाने के बाद विद्युत कर्मी मौके पर पहुँचे।

Related Articles

Back to top button