इटावा, साम्हो के वाशिन्दे पांच दिनों से अन्धेरे की जिन्दगी जीने को हैं मजबूर,
साम्हो का ट्रांसफॉर्मर जला अन्धेरे में डूबा गांव*
*
साम्हो का ट्रांसफॉर्मर जला अन्धेरे में डूबा गांव*
● साम्हो के वाशिन्दे पांच दिनों से अन्धेरे की जिन्दगी जीने को हैं मजबूर,
भरथना,इटावा। भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम
साम्हो के वाशिन्दे भीषण गर्मी में पिछले पांच दिनों ने नरक की जिन्दगी जीने को मजबूर बने हुए हैं।
गांव के पहले सिरे पर रखा 100 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले पांच दिनों खराब पड़ा होने के कारण आधा गांव अंधेरे में पड़ा हुआ है,साथ ही बीती रात उक्त ट्रांसफार्मर में आग लगजाने के कारण गांव के वाशिंदों को और बड़ी समस्या डाल दिया है।
विद्युत उपभोक्ता रामवरन,मुकेश कुमार, राकेश कुमार,राधेश्याम, राजीब कुमार,सुभाष चंद,अशोक कुमार,ओम प्रकाश,कुँअर सिंह, रामदास,आमोद शाक्य,अखिलेश कुमार,विजय सिंह,राजेन्द्र सिंह,अमरवती सहित गांव के तीन दर्जन से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से उक्त ट्रांसफॉर्मर को जल्द से जल्द बदल बाये जाने की मांग की है।