औरैया, कुख्यात डकैत लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार*

छिद्दा सिंह ने बीहड़ में कई वारदातों को दिया था अंजाम* ०फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य प्रपत्र भी बरामद*

*औरैया, कुख्यात डकैत लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार*

*० छिद्दा सिंह ने बीहड़ में कई वारदातों को दिया था अंजाम*

*०फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य प्रपत्र भी बरामद*

*औरैया।* अयाना पुलिस द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर विगत 24 वर्षों से वांछित शासन द्वारा घोषित 50 हजार रू0/- के मोस्टवांटेड इनामिया अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम भासौंन थाना अयाना जनपद औरैया को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास निवासी चित्रकूट के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड तथा राशन कार्ड भी बरामद हुये है। गिरफ्तार अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा निवासी भासौन थाना अयाना जनपद औरैया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था इस गैंग के साथ मिलकर उसने दर्जनों फिरौती हेतु अपहरण तथा लूट की घटनाएं कारित की हैं वर्ष 1998 में मै गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 4 लोगों का अपहरण किया था जिसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ा गया था तथा एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान छुड़वाया था। इसी मुकदमें में वांछित चल रहा था। जिसके बाद धीरे-धीरे जब गैंग समाप्त होने लगा तो पिछले 15-20 सालों से मै अपना नाम पता बदल कर चित्रकूट में बाबा बनकर रह रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह थाना अयाना, उ0नि0 शम्भूदयाल ,उ0नि0 हरिहर सिंह ,का0 आलोक कुमार ,का0 ओमकार ,का0 रोहित तोमर का0 सतेन्द्र सिंह, का0 ओमप्रताप सिंह थाना अयाना जनपद औरैया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button