आज गंगा दशहरा के मौके पर स्नान के दौराने डूबे तीन श्रद्धालु, दो की मौत, तीसरा लापता

गंगा स्नान के लिए कासगंज जनपद में गंगाघाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गंगा स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं।  डीएम हर्षिता माथुर ने लहरा गंगाघाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एसडीएम पंकज कुमार सिंह को व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए। गंगाघाट पर स्टीमर, नाव, नाविक और गोताखोर भी तैनात करने के निर्देश दिए।गुरुवार की भोर से ही तीर्थनगरी सोरों के हरिपदी घाट, लहरा, कछला, कादरगंज, शहबाजपुर गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां गंगा का अभिषेक किय। चंदन टीका लगाकर सुख समृद्धि की कामना की।स्नान के दौरान कुछ हादसे घटित हो गए।

शहवाजपुर गंगा घाट पर तीन श्रद्धालु नदी में डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई है। इनके शवों को बरामद कर लिया गया है।तीसरा श्रद्धालु अभी लापता है। तीनों श्रद्धालु सहावर तहसील क्षेत्र के गांव मंगदपुर से गंगा स्नान के लिए शहवाजपुर घाट पर पहुंचे थे।

घाट पर चीख पुकार मच गई। गोताखोर बचाव के लिए नदी में उतरे। लगभग एक आधा घंटे की मशक्कत के बाद सौरभ और निखिल को बेहोशी की हालत में निकाला गया।

Related Articles

Back to top button