सोने और चांदी के दाम में आज दिखी जबर्दस्त तेज़ी, जानिए 18 से 24 कैरेट गोल्ड का क्या रहा रेट

आज ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी नजर आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,800 रुपये के आसपास बना हुआ है।सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर थमता नजर आ रहा है।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है।23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,931 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,841 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,352 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,915 रुपये रहा।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन (9 June) गुरुवार को सोना (Gold Price Update) 98 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51136 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 51 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51038 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

मेटल 9 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51136 51038 98
Gold 995 (23 कैरेट) 50931 50834 97
Gold 916 (22 कैरेट) 46841 46751 90
Gold 750 (18 कैरेट) 38352 38279 73
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29915 29857 58
Silver 999 62048 Rs/Kg 61685 Rs/Kg 363 Rs/Kg

Related Articles

Back to top button