स्कॉट मॉरिसन के ऑस्ट्रेलिया चुनाव में हारने के बाद पीएम पद संभालेंगे लेबर पार्टी के एंथनी अल्बानीस

सिडनी: लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बानीस ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं.प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन चुनाव में हार  स्वीकर करते हुए अल्बानीस को सत्ता  सौपी अल्बानीस  (59) ने उन्हें देश का 31वां प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं का कैंपरडाउन उपनगर में आभार व्यक्त किया और सिडनी में अपनी परवरिश का उल्लेख किया.

स्कॉट मॉरिसन ने विपक्षी नेता एंथनी अल्बानीस को जीत की बधाई दी है। अल्बानीस (59) ने उन्हें देश का 31वां प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं का कैंपरडाउन उपनगर में आभार व्यक्त किया और सिडनी में अपनी परवरिश का उल्लेख किया।

अल्बानीस ने अपने समर्थकों से कहा कि यह हमारे महान देश के बारे में बहुत कुछ कहता है कि एक पेंशनभोगी अकेली मां का बेटा जो कैंपरडाउन में सार्वजनिक आवास में पला-बढ़ा, वह आज रात ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अल्बानीस के जन्म को लेकर कई चर्चाओं का दौर गर्म रह चुका है। रिपोर्ट के अनुसार अल्बानीस नाजायज संतान थे और इसका खुलासा उनकी मां ने ही किया था

Related Articles

Back to top button