उत्तर भारत में जमकर कहर बरपा रही गर्मी, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया रेड अलर्ट

देश के उत्तरी व उत्तर पश्चिमी व मध्य भारत में रविवार को भी प्रचंड गर्मी व लू का दौर जारी रहेगा।आज कई शहरों में सुबह 8 बजे से ही लू चलने लगी। सुबह 11 बजे तक सड़कें वीरान हो गईं। तेज स्पीड से चली गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया।

अक्सर प्रचंड गर्मी पड़ती है और गर्मी के रिकॉर्ड टूटते व बनते हैं। 25 मई से शुरू होने वाले नवतपे में या इसके पूर्व कई बार मौसम बिगड़ता है। बहरहाल बात करें तो ताजा हाल की तो अभी एक दो दिन और भीषण गर्मी के हालात बने रहेंगे.

पिलानी, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, नागौर, धौलपुर और हनुमानगढ़ लू की चपेट में रहे। इन शहरों में कई जगह तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चला गया है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 2 दिन इन एरिया में इससे भी भीषण गर्मी और लू चलने की आशंका जताई है।

शनिवार को देश में सबसे गर्म यूपी का बांदा रहा। यहां अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, झांसी का पारा 47.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Related Articles

Back to top button