ट्विटर के मालिक Elon Musk ने किया बड़ा एलान-“डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से जल्द हटेगा बैन”

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाने का ऐलान किया है. साल अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थीं.

मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि वो ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर लगे बैन को जल्द हटा देंगे.  इसके लिए ट्रंप समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया गया था.

इसके बाद ट्विटर सहित कई कंपनियों ने ट्रंप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया था. अब एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद अमेरिका में रिपलब्लिकन पार्टी की तरफ से ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाने की मांग की जा रही है.

इस दौरान मस्क की तारीफ करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे अच्छे आदमी हैं, मुझे उम्मीद है कि वो ट्विटर में सुधार करेंगे.मस्क ने एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप के अकाउंट पर बैन लगाना ट्वीटर की मूर्खता थी. बैन लगाने के लिए किसी ठोस कारण का होना बेहद जरूरी है .

Related Articles

Back to top button