फिरोजावाद मुठभेड़ के दौरान थाना रामगढ़ पुलिस ने बीस हजार के इनामियाँ सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार*
एक बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल, लाया गया जिला अस्पताल*
नरेंद्र वर्मा
एक ने अपने ही ससुर की हत्या को दी थी सुपारी, वारदात को अंजाम देने को बढ़ रहे थे कदम, पुलिस ने नाकाम किये मंसूबे
फिरोजाबाद-मंगलवार देर रात थाना रामगढ के चनोरा पुल के समीप उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया ,जब इनमिया शूटर बदमाश गिरोह ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुपारी किलर चरण सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है ,जबकि इसका साथी योगेश को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। घायल को आनन फानन में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए
ट्रॉमा सेंटर में एसएसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह संग थाना रामगढ पुलिस फोर्स भी पहुँच गया। यहां एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि
20 हज़ार के इनामियाँ बदमाश चरण सिंह पुत्र पातीराम निवासी बाग थाना सहपउ जनपद हाथरस अपने ही साथी योगेश के ससुर की तीन लाख रुपया सुपारी लेकर हत्या को अंजाम देने जा रहे थे दोनो, इसी दौरान सर्विलांस टीम व थाना रामगढ पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान चरण सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है दूसरे साथी योगेश को भागते समय धर दबोच लिया है
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो देशी तमंचा चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक काली पल्सर बाइक भी बरामद की गई है, इस तरह से पुलिस ने जाबांजी से एक हत्या होने से बचा ली औऱ अपराधियो को भी गिरफ्तार कर लिया। योगेश सरौली एटा का रहने वाला बताया गया है वही अपने ससुर की हत्या करने को सुपारी दे रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन पर सात आपराधिक मामले दर्ज है