लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसाः- आसाम से दिल्ली जा रही मजदूरों से भरी बस पोल से टकराई,चालक समेत दो की मौत

चालक को झपकी आने से अनियंत्रित हुई बस, एक्सप्रेस वे पर लगे पोल से टकराई,35 घायल

नरेंद्र वर्मा

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार अल सुबह नसीरपुर क्षेत्र में 56 किलो मीटर पर आसाम से दिल्ली जा रही मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिबाइडर पर चढ़ते हुए पोल में घुस गई। जिससे चालक समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए।

आसाम से करीब 40 मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही एक मिनीबस यूपी 17 एटी 7257 चालक को झपकी आने से एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर डिबाइडर पर चढ़ कर संकेतक के लिए लगे पोल से टकरा गई। जिससे बस में सवार मजदूरों में चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का चालक मोहम्मद रियाज (35) पुत्र मकवूल बुरी तरह से बस की बॉडी में फंस गया, जिसे बॉडी काट कर निकालना पड़ा। वहीं आगे बैठी एक महिला यात्री की भी मौत हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और सड़क सुरक्षा में लगे कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घायल यात्रियों को शिकोहाबाद और सैंफई भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि चालक को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतक चालक और महिला यात्री के परिजन आ रहे हैं। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button