गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण
1. थाना कैण्ट- मारपीट के आरोप में अभियुक्तगण 1. संदीप कुमार प्रजापति उर्फ अमरदीप प्रजापति 2. अमित कुमार प्रजापति पुत्रगण श्री नन्दकुमार प्रजापति निवासीगण मोहल्ला बेतियाहाता शिव मंदिर के पीछे थाना कैण्ट गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0मु0अ0सं0 714/21 धारा 323/504/308 भादवि ।
2. थाना झंगहा- शस्त्र अधिनियम में अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र रामजी यादव निवासी जंगल रसूलपुर टोला सौलाभारी थाना झगहा गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 01 अदद देशी रिवाल्वर यथा मु0अ0सं0 407/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
3. थाना चौरीचौरा- चोरी करने के प्रयास के आरोप में अभियुक्त प्रमोद सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी अलावलपुर नैनो थाना नजीमाबाद जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 435/21 धारा 379, 511, 116 भादवि ।
4. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 22 मुकदमों में 31 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
5. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 202 वाहन का चालान कर 101500 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया। यह जानकारी मीडिया सेल गोरखपुर पुलिस ने दिया।
संजय कुमार की रिपोर्ट