पीएम मोदी के भाषण की टाइमिंग पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान कहा-“अगर मोदी जी के दिल में चोर…”
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं. गहलोत ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी जी के दिल में चोर नहीं होता तो वो सुबह 9 बजे अपने भाषण के समय को नहीं चुनते.
गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण भी होता है तो रात को आठ बजे, जिससे लोग आराम से उनकी बातों को सुन सकें. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह 9 बजे लोग ऑफिस जाने के लिए बिजि रहते हैं.
राजस्थान में कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे और विस्तार की खबरों के बीच अशोक गहलोत का यह बयान सामने आया है. अब तक मिली खबरों के मुताबिक रविवार को अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
तीन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद गहलोत कैबिनेट में मंत्रियों के 12 पद रिक्त हुए हैं. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा.