नही बिक रहा धान ,खाद के लिये को रही किल्लत
*अपडेट*
*भाकियू अवध*
*नही बिक रहा धान ,खाद के लिये को रही किल्लत*
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””’
*विकास खंड पिहानी के ग्राम गौरिया में किसानों के बीच पहुँचे “किसान नेता श्यामू शुक्ला*
ग्राम गौरिया में आयोजित किसान चौपाल में किसानों ने गांव के विकास में आ रही समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि गांव में नालियां टूटी पड़ी है सड़के जर्जर है व खेतो को जाने बाले चक मार्ग अवरुध्द है जिस कारण सभी कों समस्याओ का सामना करना पड़ता है किसान बलवीर ,रामासरे रघुवीर आदि ने चौपाल में धान की फसल को सरकारी रेट पर बेचने में आ रही दिक्कतों तथा खाद के समय पर न मिलने की समस्याओ को उठाया
*किसानो को सम्बोधित करते हुए किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा कि धान खरीद व खाद वितरण को लेकर जल्द सम्बंधित अधिकरियों से वार्ता कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा ,व समय रहते समस्या का निराकरण न होने पर किसान मजबूती के साथ इसका विरोध करेगा*
इस मौके अनिल कुमार शर्मा ,सत्येंद्र शर्मा ,बालकराम ,नन्हके ,रविकुमार ,विजयपाल, रामलड़ैते ,पिंकू श्रीवास्तव ,प्रमोद कुमार आदि दर्जनों किसान चौपाल में मौजूद रहे