RRB Group D Exam: 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इस साल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से भारतीय रेलवे की विभिन्न यूनिट में 7वें CPC पे मैट्रिक्स के लेवल 1 के तहत 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए RRB ग्रुप डी 2021 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.
RRB ग्रुप डी लेवल-1 2021 भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा. पूरी भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फीजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे.
जिनमें विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV हेल्पर या असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी डिपार्टमेंट्स), असिस्टेंट पॉइंट्समैन और भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों में लेवल-I के पदों पर भर्ती की जाएगी.
परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. जो उम्मीदवार RRB ग्रुप CBT क्वालिफाई करेंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट राउंड आयोजित किया जाएगा.