नगला इंछा गांव के मोड पर पालिका प्रशासन द्वारा लगाया गया मड-पंप हुआ चालू
*विधायक शिवपाल ने किया उद्घाटन * जल भराव से मिलेगी मुक्ति
EditorMarch 3, 2024
फोटो : नगला इच्छा मोड़ पर “मड-पंप” का फीता काटकर और बटन दबाकर उद्घाटन करते विधायक शिवपाल सिंह यादव
_______
जसवंतनगर(इटावा)।नगला इंछा गांव और सिद्धार्थ पुरी वार्ड 4 में हाइवे किनारे आए दिन होने वाले जलभराव से मुक्ति के लिए नगर पालिका जसवन्तनगर द्वारा मोड़ पर स्थापित किए गए मड- पंप का क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने मौजूद रहकर विधायक की आगवानी की गई तथा उनके करकमलों से फीता कटवाया गया।
यह “मड -पंप” करीब दस लाख रुपए की लागत से वार्ड की बैठक में वार्ड 4 की सभासद शिखा शाक्य द्वारा प्रबल मांग किए जाने पर स्थापित हुआ है। नगला इच्छा गांव की जनता भी इस मड पंप के लिए काफी समय से नगर पालिका से मांग कर रही थी।
शिवपाल सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया, उसके बाद पालिका अध्यक्ष के साथ बटन दबाकर पंप को चालू किया।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस तरह के विकास कार्य, जो जनता के लिए जरूरी होते हैं ,उन्हें कराने में कभी भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए। इसके लिए नगर पालिका को धन का की व्यवस्था वरीयता से करनी चाहिए। इसअवसर पर विधायक/सांसद प्रतिनिधि अजेन्द्र सिंह गौर, हाज़ी शमीम, विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य भुज़वीर सिंह यादव, जितेंद्र मोना यादव, खन्ना यादव, गौरव यादव सभासद गण सत्यभान शंखवार, मो फारूख, सुधीर कुमार, सतीश चन्द्र, देवेंद्र कुमार, कमल प्रकाश, दिलीप दिवाकर, गुड्डा शाक्य, हेमू शाक्य, मोहित यादव, सूरज सिंह, विक्रम सिंह , नगर पालिका टैक्स अफसर अरविंद शर्मा,अवर अभियंता रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorMarch 3, 2024