रौनक इटावी को मिला सम्मान, लोगों ने दी बधाई
इटावा। सरस्वती साधना परिषद के सम्मान समारोह में मशहूर शायर रौनक इटावी को नरेंद्र सिंह शास्त्री, लल्लू सिंह चौहान स्मृति सम्मान मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीकृष्ण मिश्र एडवोकेट ने शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह सम्मान जनचेतना, पूर्व विधायक व एमएलसी स्मृतिशेष लल्लू सिंह चौहान द्वारा अपने गुरुजन नरेंद्र देव सिंह शास्त्री की स्मृति में आयोजित यह पुरस्कार लल्लू सिंह के पुत्र अरुण चौहान द्वारा कविता के प्रशस्य हस्ताक्षर श्री रौनक को दिया गया। परिषद ने उनके जीवन की मंगल कामना की। सम्मान मिलने पर डॉ. कुश चतुर्वेदी, डॉ.राजीव राज, अनुराग असफल, माधव शुक्ला एडवोकेट, हरिओम विमल, साबिर इटावी, हाशिम नईमी, आरिफ सिद्दीकी नूर, यासीन अंसारी, रियाज़ इटावी, आमिर इटावी, इमरान अंसारी, नदीम अहमद एडवोकेट, इफ्तिखार मिर्ज़ा, सत्यदेव आज़ाद, ज़ीशान काविश, हाजी अज़ीम वारसी, वाईके शफी चिश्ती, हाजी रईस चिश्ती, रईस भारती, अहमद अली, इसरार, मो.औसाफ़, मो.शारिक, कासिम फारूकी व पहल साहित्यिक संस्था के सभी लोगों ने श्री रौनक को बधाई दी।