बेसिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक सम्मेलनों में पालिकाध्यक्ष हुए शामिल
*बेसिक स्कूलों के शिक्षा स्तर की तारीफ की
EditorFebruary 13, 2024
फोटो:- कन्या स्कूल में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार
___
जसवंतनगर (इटावा)। अब स्कूलों में सेशन खत्म हो रहा है। जगह-जगह के स्कूलों में वार्षिकोत्सव आयोजित किया जा रहे हैं।
यह प्रथा अब तक केवल प्राइवेट स्कूलों में ही आयोजित करने की थी ,मगर अब बेसिक शिक्षा विभाग ने भी अपने विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन तथा वार्षिकोत्सव आयोजन करना शुरू किया है।
इसी क्रम में मंगलवार को नगर के विद्यालयों में वार्षिक अभिभावक एवं अध्यापक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने हिस्सा लिया। यह आयोजन नगर के कन्या पाठशाला विद्यालय और प्राइमरी विद्यालय में आयोजित किए गए। जहां पालिका अध्यक्ष के साथ राजबहादुर यादव और सभासदगण मौजूद रहे । विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अध्यापको ने पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार और उनके साथ आये सभासदों को अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हमारे बेसिक स्कूल बच्चों को शिक्षा देने के मामले में अब प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा अच्छे हो रहे हैं अतः अभिभावक गण कम खर्चे में अपने बच्चों को बेसिक स्कूलों में पढ़ने की वरीयता दें।
स्कूल के बच्चो नें स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल के बच्चो की दोड प्रतियोगिता भी शुरू कराई। प्रथम द्वितीय आए बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
____
*वेदव्रत गुप्ता
____
EditorFebruary 13, 2024