अनुशासन और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर हिंदू विद्यालय का नाम ऊंचा करें: शिवपाल

*शिक्षक अभिभावक और पुरुस्कार वितरण समारोह  *मेधावी छात्रों, एथलीट्स, पूर्व छात्रों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित   *प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद की जमकर सराहना

   फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय कबड्डी में भाग लेने वाले ऋषि कुमार को साइकिल प्रदान की जाती हुई।  प्रबंधन कक्ष का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि। सम्मेलन में अनुशासन के साथ बैठे छात्र और छात्राएं
_____
जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का अहवाहन किया है कि वह नगर के सर्वश्रेष्ठ  और प्राचीन  शिक्षण संस्थान हिंदू विद्यालय इंटर कालेज का नाम गौरवान्वित करने में कोई कोर -कसर न रखे । शिक्षक अपने ज्ञान से छात्रों को उच्च स्तरीय दिशा प्रदान करें। छात्र अनुशासित रहकर पूरी मेहनत से देश के उच्च पदों पर पहुंचे। अपने अभिभावकों के साथ अपने इस कालेज का नाम भी ऊंचाई पर पहुंचाएं।
       
श्री यादव बुधवार को हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक – अभिभावक सम्मेलन तथा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।           
इस गरिमा मय कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित और प्रधानाचार्य परिषद इटावा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में  संरक्षक डॉक्टर अजंट सिंह यादव मौजूद थे। 
       
शिवपाल सिंह यादव ने हिंदू विद्यालय के प्रधानाचार्य और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र प्रसाद यादव का जिक्र करते  कहा कि जनपद  ही नहीं,बल्कि पूरे  प्रदेश में उनका नाम कॉलेज के अनुशासन के कारण विख्यात है। हमारी इच्छा है कि हिंदू विद्यालय कॉलेज जैसा अनुशासन हर कॉलेज में रहे। चूंकि राजेंद्र प्रसाद  शीघ्र ही सेवा निवृत हो रहे हैं, इसलिए यहां के सभी शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेते हुए इस कॉलेज में अनुशासन की परंपरा जारी रखना चाहिए।
     
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 अजंट सिंह यादव ने कहा कि हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज का नाम राजेंद्र प्रसाद ने काफी ऊंचाई पर पहुंचाया है। एक जमाने में कॉलेज की हालत काफी खस्ता हो गई थी, मगर उनके प्रधानाचार्य पद संभालते ही कॉलेज आज काफी ऊंचाई पर पहुंच गया है।इस कालेज ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है। शान की बात तो यह है कि इस स्कूल की नकल विहीन केंद्र के रूप में पूरे प्रदेश में मान्यता है।
      समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष आदित्य यादव “अंकुर” के कॉलेज परिसर में  पहुंचने पर  उनकी जोरदार अगवानी कॉलेज प्रबंधक और सपा के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रवक्ता संजीव कुमार ,अर्चना श्रीवास्तव ,डॉक्टर अनिल पोरवाल ,राधा कृष्ण ,संदीप यादव ,राजेश यादव,पीटीआई कौशलेंद्र यादव, विवेक प्रसाद मिश्रा तथा अन्य स्टाफ के लोगों ने की। 
   
मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर, जिला सपा अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, प्रोफेसर बृजेश यादव और सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव की उपस्थिति में सबसे पहले कालेज प्रागंण में नवनिर्मित कराए गए प्रबंन्धक कक्ष का लोकार्पण किया।  
       
स्वागत गीत सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिक्षक अभिभावक सम्मेलन शुरू हुआ। मेधावी छात्र – छात्राओ व खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव के द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
      कॉलेज के पूर्व छात्र, जो उच्चस्थ पदों पर आसीन होकर देश को सेवा दे रहे हैं, उनको सम्मान से नवाजा गया। इनमे नगर  के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर विनोद प्रसाद गौड़, एमडी कर रही कंचन गुप्ता, डॉक्टर अलहस रावी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयनित स्कूल के  छात्र ऋषि कुमार को साइकिल,कबड्डी,खो खो,एथलेटिक्स में प्रदेश स्तर पर नाम करने वाले खिलाड़ी खुशबू,रीना,बबीता,रुचि
अर्चना,स्वाती,मनोज और राज्य स्तर बाल वैज्ञानिक इंस्पायर अवार्डी कु नेहा को मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक ऋषभ कुमार,नमन,अनिरुद्ध,कुo राखी,गौरांग,गौरव ,साहिल को भी ट्रैक सूट आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कॉलेज के उन शिक्षकों को जिनका रिजल्ट उनके विषय में 100% रहा है,उन्हें भी सम्मानित किया गया। कॉलेज के फोर्थ क्लास कर्मचारियों को भी सम्मान से नवाजा गया। 
   कालेज शिक्षक राधा कृष्ण के संचालन में छात्र – छात्राओ द्वारा स्वागत गीत, दहेज  आदि को लेकर शानदार नाटक और गीत पेश किए गए। 
       इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उन सबके अथक सहयोग से ही वह हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज को ऊंचाई पर पहुंचा सके हैं। अभिभावकों का यह सहयोग जारी रहना चाहिए।ढाई घंटे तक चले सम्मेलन की व्यवस्थाओं की सभी ने  सराहना  की। प्रबंधक राहुल गुप्ता ने सभी का अंत में आभार व्यक्त किया।
         
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक गण पधारे थे। इनके अलावा  प्रधानाचार्यगण संजय शर्मा, अनुज प्रताप यादव , उमेश यादव इटावा, जगदीश यादव, डॉ वंदना मिश्रा, डॉ अमिता यादव, करतार सिंह, शिवकुमार यादव हैंवरा, शिव प्रकाश त्रिपाठी,मनोरमा रानी आदि  के अलावा अनिल प्रताप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज यादव मोंटी, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर , विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू, पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ सभासद राजीव यादव, शांतनु पुरवार,हांजी मोहम्मद अहसान, राजीव माथुर,हाजी शमीम हाजी सलीम, राजपाल यादव गढ़ी, खन्ना यादव तथा कालेज प्रबंध तंत्र के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में  गण्यमान्य नागरिक गण मौजूद थे।
______
:वेदव्रत गुप्ता
____
  
_____

Related Articles

Back to top button