कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
इटावा। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में असम में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हो रहे हमलों को लेकर इटावा कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेसी नेताओ ने असम सरकार और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा पर यात्रा बाधित करने, जनता की आवाज दबाने और भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेसी नेताओ ने कहा वहाँ पर प्रशासन की नाकामियों को देखते हुये इस राज्य में तुरन्त राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालांे मंे जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, मो. राशिद, कोमल सिंह, सरवर अली, शोजब रिजवी, अंसार अहमद, सचिन संखवार, कमला वर्मा रहे।