*(SD) बड़ी खबर-* बरेली। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंकने के मामले में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को कोर्ट ने लगभग 14 साल बाद किया दोष मुक्त।
*(SD) बड़ी खबर-*
बरेली। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंकने के मामले में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को कोर्ट ने लगभग 14 साल बाद किया दोष मुक्त
बसपा सरकार में धर्मपाल सिंह पर 2010 में लिखा गया था मुकदमा।
विशेष लोक अभियोजक एमपी एमएलए कोर्ट अचिंत द्विवेदी ने बताया कि तत्कालीन विधायक धर्मपाल सिंह, सचिन और ओमकार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण में तीन अभियुक्तों में से अभियुक्त ओमकार की मौत हो चुकी है 29 अगस्त 2023 को अभियोग को वापस लेने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने धारा 321 सीआरपीसी के तहत विशेष न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट में केस खत्म करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था,शासन द्वारा केस वापस करने का निर्णय लिया गया था।sd
प्रार्थना पत्र को एमपी एमएलए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया, फैसले में कहा गया कि वाद को लंबित रखने का कोई औचित्य शेष नहीं है, इसलिए दोष मुक्त किया जाता है।