पैर फिसलने से छात्रा कुएं में गिरी, मौत

 

चकरनगर, इटावा। चकरनगर थाना के गांव गोपालपुरा में सोमवार शाम को कुंए पर दीपक रखने के दौरान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पैर फिसलने से कुंए में गिर गई। घटना की सूचना से स्वजन में भगदड़ मच गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम सहित स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में कुएं से निकाली गई छात्रा को स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डाक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। पीएम के उपरांत छात्रा का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।

जगपाल सिंह के मुताबिक करीब 19 वर्षीय पुत्री संध्या भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर उत्साहित थी और सोमवार शाम करीब आठ बजे वह गांव के ही कुएं पर दीपक रखने गई थी। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। सूचना से घर में भगदड़ मच गई।आनन-फानन में पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई और करीब 60 फीट गहरे कुएं से गंभीर हालत में पुत्री को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाई करते हुए शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया। उक्त घटना से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। संतोष कुमार कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रामजी के जन्मोत्सव का कुएं पर दीपक रखने के दौरान छात्र कुएं में गिर गई थी। जिसे निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव स्वजन की सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button