दुर्घटना में घायल सफाई कर्मी के बेटे ने इलाज दौरान सैफई पी जी आई में दम तोड़ी
Madhav SandeshDecember 28, 2023
फोटो:- मृतक राज की फाइल फोटो
______
जसवंतनगर (इटावा)।5 दिन पूर्व मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की भिड़ंत में घायल हुए नगर पालिका के सफाई कर्मी के पुत्र की इलाज दौरान सैफई पीजीआई में मृत्यु हो गई, जिससे सफाई कर्मियों में शोक की लहर फैल गई । मृतक के मां और पिता दोनों नगर पालिका जसवंत नगर में ठेका और संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में कार्य करते हैं।
20 वर्षीय राज वाल्मीकि पुत्र विनोद वाल्मीकि निवासी गुलाब बाड़ी जसवंत नगर 22 दिसंबर को अपनी मोटरसाइकिल से अपने पड़ोसी दोस्त योगेश के साथ अटसू होते हुए फफूंद अपनी नानी के घर जा रहा था कि अटसू के पास बाइक को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और राज और योगेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये राज को हेड इंजरी की हालत में सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा था गुरुवार तड़के इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे घायल योगेश का इलाज फिरोजाबाद के एक अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर है और उसका रात को ऑपरेशन भी किया गया है।
सुबह से ही नगर पालिका के सफाई कर्मी हड़ताल के मूड में थे और उनके नेताओं की पालिका अध्यक्ष से बात हो रही थी, इस वजह से आज सफाई कर्मी नगर में सफाई करने नहीं निकले थे, मगर जब राज के मौत के मुंह में चले जाने की खबर आई, तो सारे सफाई कर्मी शोकाकुल हो सैफई रवाना हो गए ।मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के परिवार में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshDecember 28, 2023