एएनएम छात्राओं के सम्मान में फेयरवेल का आयोजन, नंदिनी मिस फेयरवेल घोषित

* चौ.सुघर सिंह कालेज में भव्य आयोजन

फोटो:- चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में एएनएम छात्राओं की विदाई  दौरान केक काटा जाता  और मिस फेयरवेल का सम्मान होता हुआ
 
जसवंतनगर (इटावा)।चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत  ए एन एम की छात्राओं के लिए  मंगलवार को भव्य विदाई “फेयरवेल” पार्टी का आयोजन किया गया । 

  निदेशक रीमा शर्मा के मार्गदर्शन में इस पार्टी का आयोजन हुआ। निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एएनएम 2021-2023 बैच के लिए किया गया था, जिसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अपने सीनियर की विदाई उनके लिए इस फेयरवेल पार्टी के ज़रिए की। 
    इस मौके पर छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों, फैशन शो, गेम्स, उपहार वितरण में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
   निर्णायक मंडल द्वारा छात्रा नंदनी को मिस फेयरवेल के रूप में चुना गया है। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी छात्राओ को अपना कोर्स सफलता और उत्कृष्टतापूर्ण पूर्ण करने की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
____
फोटो:- चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में एएनएम छात्राओं की विदाई  दौरान केक काटा जाता  और मिस फेयरवेल का सम्मान होता हुआ

Related Articles

Back to top button