इटावा! कचौरा रोड स्थित रेडवुड ग्लोबल स्कूल में आगामी 22, 23 व 24 दिसंबर को अंतर विद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज विधिवत रूप से इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मसाल जलाकर तथा उसे क्षेत्र के लिए रवाना करके किया गया। प्रधानचार्य भास्कर शर्मा ने मसाल को रवाना किया। यह मसाल ओलंपिक की तरह रेडवुड ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र के गांव में अपना भ्रमण करती है। जो 10 दिन के भ्रमण के बाद मसाल वापस विद्यालय में आती है। जिसके बाद खेल प्रतियोगिता आरंभ होती है। मसाल का उद्देश्य समाज मे खेलकूद की भावना को प्रेरित करना है। विगत 7 वर्षों से रेडवुड ग्लोबल स्कूल इस तरह के आयोजन करता चला आ रहा है। प्रबंधक अज्ञात वर्मा एवं निर्देशिका स्वाति वर्मा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।