रोजगार कैम्प 6 दिसम्बर को

इटावा। इटावा सहित आसपास जिलों के बेरोजगार युवक-युवतियों व छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए 6 दिसंबर को यहां इनोवेशन कम्स ज्वाइंटिली ट्रेनिंग प्लेसमेंट कंपनी द्वारा कैंप का आयोजन शहर के चाणक्य होटल में सुबह 11 बजे से किया जाएगा जिसमें रोजगार के लिए युवक-युवतियों और छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।

पत्रकारांे को समाजसेवी इं. आशीष प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि असाइन ऑटोमेटिव हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करती है जिसके लिए डिप्लोमा, एमई, आईटीआई, ऑल ट्रेड कंपनी ऑन रोल जो 2020 से 2023 तक के मध्य जिन छात्रों ने पास आउट किया है और जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष है वह लोग इसमें चयन के लिए भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार दूसरी मल्टीनेशनल कंपनी योकोहामा ऑफ हाई-वे टायर्स जो जापानी कंपनी है इसका प्लांट गुजरात में स्थापित है यह कंपनी बड़े टायरों का निर्माण करती है जिसके लिए योग्यता डिप्लोमा आईटीआई, बीए, बीएससी या बीकॉम होनी चाहिए जो 2019 से 2023 के मध्य उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राएं व युवक-युवतियां जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष हो वह बेरोजगार युवक-युवतियां इसमें भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा और ना किसी से गुमराह होने की जरूरत है। प्रेसवार्ता के दौरान आशीष चौहान, अंकित सैनी, दानिश अंसारी, एकलव्य भदौरिया, कन्हैया दुबे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button