शिक्षक नेता के कवि सम्मेलन में शिवपाल ने उठाया काव्य रचनाओं का आनंद
*जिला पंचायत द्वारा बनवाए नाला का किया लोकार्पण
Madhav SandeshOctober 17, 2023
फोटो:- प्रेमवती फार्म हाउस गढ़ी जालिम में नाला का लोकार्पण करते और कवि राजीव राज का सम्मान करते शिवपाल सिंह यादव
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब जनता की मांग पर काम होते थे, और लोग समस्याओं से मुक्त रहते थे।
वर्तमान में स्थित यह है कि जनता की कोई सुनवाई नहीं है। गड़ी जालिम के जिस नाला का आज उन्होंने उद्घाटन उन्होंने किया है, उसको जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल ने जनता की समस्या को ध्यान में रखकर कराया है, जबकि इस नाले के न होने से यहां हाईवे से लेकर सर्वत्र जल भराव रहता था।
सोमवार देर शिवपाल सिंह जसवंत नगर क्षेत्र के ग्राम गड़ी जालिम में प्रेमवती फार्म हाउस से तालाब तक के जिला पंचायत इटावा द्वारा निर्माणित कराये गये पक्का नाला एवं इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद संबोधित करते थे।
यह आयोजन विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन इटावा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष, शिक्षक नेता मंगेश यादव तथा रमेश बाबू एडवोकेट द्वारा प्रेमवती फार्म हाउस में आयोजित कराया गया था।
नाला का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने उन बच्चों को अपने आशीर्वाद से नवाजा ,जिनकी मंगेश यादव परिवार में बर्थडे थी। कवि सम्मेलन में पधारे लाफ्टर फेम कवि राधेश्याम भारती प्रयागराज, हेमंत पांडे कानपुर, गीत गजल गायिका विभा सिंह, वाराणसी, योगिता चौहान, वीर रस कवि निशा मुनि गौड़, कोटा राजस्थान, गीतकार राजीव राज, शायर वैभव यादव इटावा , अशोक अलबेला बंदायू आदि कवियों द्वारा जोरदार काव्य पाठ कवि सतीश मधुप मैनपुरी के संचालन में 5 घंटे तक प्रस्तुत किया गया जिससे स्रोतों मंत्र मुग्ध हो गए। खुद शिवपाल सिंह यादव कवि सम्मेलन को ढाई घंटे तक सुनते रहे। उन्होंने हर एक काव्य हस्ताक्षर का अपने हाथों सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि मंगेश यादव हर वर्ष अपने फार्म हाउस पर कवि सम्मेलन का आयोजन करते हैं।
कवि सम्मेलन में पधारे कवियों का प्रेमवती यादव, प्रधान उषा यादव ,ओमकार यादव, सर्वेश यादव, एलआईसी के मैनेजर सत्यव्रत, मंजू यादव, ए आरटीओ विपिन यादव, आलोक यादव, प्रबल प्रताप सिंह, राजकीय ठेकेदार अनार सिंह ,रणवीर सिंह, अजय यादव, और लोक निर्माण विभाग के बृजेंद्र यादव के साथ रमेश बाबू एडवोकेट ने स्वागत किया ।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर, विनोद यादव, गोपाल गुप्ता ,शिक्षकगण आनंद बाबू ,देवेंद्र कुमार ,अजय कुमार, संजय कुमार आदि भी उपस्थित थे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 17, 2023