मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात जसवंत नगर में आज निकलेगी
Madhav SandeshOctober 13, 2023
फोटो:- भगवान श्री राम
_______
जसवंतनगर(इटावा)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात 14 अक्टूबर, शनिवार यानि आज शाम 7 बजे से रामलीला महोत्सव समिति द्वारा रामलीला मैदान से निकली जाएगी।
परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली इस राम बारात का शुभारंभ प्रथम आरती उतार कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव अपने सुपुत्र जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष आदित्य यादव के साथ करेंगे।
जसवंतनगर में रामबारात पहली बार रामलीला महोत्सव की शताब्दी वर्ष पूरे होने पर पहली बार सन 1959 में निकाली गई थी। जब नगर में भगवान गणपति और भोला भंडारी शिव शंकर की बारातें निकालना सन 1980 के बाद से शुरू हुई, तो रामलीला महोत्सव समिति ने भी राम बारात निकलना शुरू किया। इसकी शुरुआत रामलीला कमेटी के उप प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ने शुरू कराई। तब से हर वर्ष बराबर निकाली जा रही है। अब से कुछ वर्ष पूर्व जनकपुरी भी नगर सजाई जाती थी।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात रामलीला मैदान से आरंभ होकर रामलीला रोड होती हुई श्री कृष्ण बाजार, पालिका बाजार, बस स्टैंड चौराहा और फिर मिडिल स्कूल रोड होती कटरा बुलाकी दास, कटरा पुख्ता, फक्कड़पुरा आदि भ्रमण करती बिलैया मठ पर संपन्न होती है।
रामलीला महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ,उप प्रबंधक अजेंद्र सिंह गौर ने लोगों से बड़ी संख्या में रामबारात में शामिल होने और बारात का स्वागत करने की अपील की है।
___
फोटो:- भगवान श्री राम
____
Madhav SandeshOctober 13, 2023