रामलीला महोत्सव के मद्देनजर डीएम, एसएसपी जसवंतनगर पहुंचे
Madhav SandeshOctober 13, 2023
_____
फोटो:- रामलीला मैदान में निरीक्षण करते डीएम और एसएसपी तथा डीएम के जाने के बाद नगर पालिका कर्मचारी अतिक्रमणकारियों के चालान काटते
जसवंतनगर /इटावा। यहां के शुरू हो रहे रामलीला महोत्सव को लेकर शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और एस एसपी संजय कुमार वर्मा जसवंत नगर पहुंचे। रामलीला मैदान पहुंच उन्होंने रामलीला समिति के सदस्यों से आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को बारीकी से जाना और अपने अधीनस्थों को रामलीला दौरान चाक चौबंद शांति व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
डीएम और एसएसपी को रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, अजेंद्र सिंह गौर आदि ने मेले के कार्यक्रम, मैदानी लीला का विवरण तथा होने वाली भीड़ की जानकारी दी और बताया कि यहां की रामलीला160 वर्षों से ज्यादा पुरानी है। यह रामलीला पूरे देश में प्रसिद्ध है।
मैदानी लीलाओं के अलावा सड़कों पर होने वाले राम-रावण युद्ध से भी दोनों पदाधिकारी ने उन्हें अवगत कराया तथा बताया कि यहां का यह मेला लगभग 25 दिनों चलता है। उनसे अतिरिक्त व्यवस्थाओं की भी मांग की।
दोनों अधिकारियों ने उनके साथ चल रही नवागत उप जिलाधिकारी दीप शिखा, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी को निर्देश दिए की रामलीला महोत्सव में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किए जाने की व्यवस्था की जाए, ताकि शांति व्यवस्था में कोई अड़चन न आए। उन्होंने अराजक तत्वों तथा मेले में मनचलों पर सख्त कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए महोत्सव दौरान क्षेत्र में पुलिस ग्रस्त भी पर्याप्त ढंग से कराए जाने की सलाह दी।
दोनों अधिकारी काफी देर मेला मैदान में रहे। बाद में नगर की सड़कों पर जब पैदल ग्रस्त पर निकले, तो उन्होंने नगर में अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाया। हाइवे बस स्टैंड इलाके में दुकानें सड़क पर बढ़ाकर आगे लगाए 6- 7 दुकानदारों, जिनमे ज्यादातर मिष्ठान विक्रेता थे ,के चालान करने के साथ चल रहे पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए। कई दुकानदारों को चेताया कि वह यदि अतिक्रमण करेंगे तो सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने रास्ते चलती छात्र-छात्राओं से भी बात की और उनसे पूछा उनकी सुरक्षा के बारे में रुककर पूछा। उनके साथ कोई अभद्रता तो नहीं होती है?
उन्होंने वाहनों को भी चेक किया और एक बाइक पर महाकाल लिखा होने पर उसका चालान काटा। दोनों अधिकारी काफी देर नगर में पैदलग्रस्त पर रहे और व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। वह रामलीला मैदान से लेकर हाइवे तक पैदल घूमे बाद में मॉडर्न तहसील पहुंचे और शांति व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। दोनों अधिकारियों के जाने के बाद नगर पालिका अफसर में पहुंचकर सात आठ दुकानदारों के अतिक्रमण को लेकर चालान काटे।
पालिका द्वारा दी गई चेतावनी
_____________
जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पालिका कर्मचारियों द्वारा जसवंतनगर मुख्य बाजार में दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह अति शीघ्र अपने अतिक्रमण दुकानों से हटवा ले ,अन्यथा दशा नाले नालियों के बाहर रखा सामान जब्त कर चालान की कार्रवाई की जाएगी।
_____
फोटो:- रामलीला मैदान में निरीक्षण करते डीएम और एसएसपी तथा डीएम के जाने के बाद नगर पालिका कर्मचारी अतिक्रमणकारियों के चालान काटते
Madhav SandeshOctober 13, 2023