सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर को लेकर युवा बजरंग समिति ने स्पष्ट की स्थित
*मंदिर के पुनुरोद्धार में लिए जन जन का सहयोग *अंकुर यादव हैं संरक्षक
Madhav SandeshSeptember 20, 2023
_____
जसवंतनगर (इटावा)। लुधपुरा के सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर को लेकर कुछ सभासदों द्वारा दिए गए ज्ञापन को लेकर युवा बजरंग समिति ने अप्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि पीसीएफ के पूर्व तथा जिला सहकारी बैंक इटावा के वर्तमान अध्यक्ष आदित्य अंकुर यादव मंदिर कमेटी के संरक्षक और सभासद राजीव यादव अध्यक्ष है।
इन्होंने अपने त्याग और समर्पण से अस्त व्यस्त मंदिर का पुनरोद्धार व्यवस्थित ढंग से अपने कार्यकाल मे कराया गया है। मंदिर हित मे कार्य करते है। कौन नहीं जानता कहां कहां से सहयोग लेकर मंदिर की हालत भव्य बनाई गई है। किसी को वहां कोई कार्य कराने या पूजा पाठ या धार्मिक कार्यों से नही रोका जाता। अपने अपने हिसाब से सभी मंदिर हित मे कार्य करते है। सब लोगो ने मिलकर अंकुर यादव को संरक्षक बनाया, अगर किसी को उनके नाम ओर उनके पद से किसी तरह की दिक्क़त है, तो अगले कुछ दिनों मे अंकुर का प्रोग्राम करा देते है, जिन्होंने हस्ताक्षर किये या जिन्हे विरोध प्रकट करना है, तो वह सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर आकर अपनी बात रखे। फिर उनका नाम हटा दिया जायेगा ।
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshSeptember 20, 2023