औषधि प्रशासन विभाग ने चलाया अभियान

 

इटावा। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन द्वारा दिये गये आदेश व जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर आम जनमानस को मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम के उद्देश्य से सतीश कुमार शुक्ला, सहायक आयुक्त (खाद्य)-सस व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कलामुददीन के नेतृत्व में गठित खाद्य सचलदल द्वारा छापामार कार्यवाही करके विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहीत किये गये यथा-बीकानेर स्वीट्स, शास्त्री चौराहा से घेवर व बूंदी, विशाल मेगामार्ट भरथना चौराहा से बेसन, साबूदाना व सोनपपडी, महावीर मिष्ठान भण्डार लोहन्ना चौराहा से घेवर, सोनू राजपूत पुत्र दशरथ सिंह निवासी लोहन्ना चौराहा से बर्फी का नमूना संग्रहीत किया गया। सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला, आगरा प्रेषित किया जा रहा है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी। सतीश कुमार शुक्ला, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन द्वारा आम जन मानस को रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर सुरक्षित खाद्य, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने व मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध जनपद में छापामार अभियान जारी रखने के निर्देश दिये गये। खाद्य सचलदल में राजकुमार घोष खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राकेश कुमार सकारिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कपिल गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शैलेन्द्र कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डा. मोहर सिंह कुशवाह खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button