बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दपुरा की एक महिला ने अपने ससुरालीजनों के विरुद्ध अतिरिक्त दहेज में बुलैट मोटरसाइकिल व दो तोले की सोने की जंजीर न मिलने पर पति,सास,ससुर,ननद द्वारा मारपीट करने को लेकर दहेज एक्ट व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया।

ग्राम नन्दपुरा निवासी आभा मिश्रा पत्नी रामशंकर मिश्रा ने थाना बकेवर में मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी शादी रामशंकर मिश्रा निवासी आदर्श नगर पिंटोपार्क महाराजपुर ग्वालियर मप्र के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सामर्थ्य अनुसार10 लाख रुपए नगद व दो लाख सामान लेने के लिए रुपए देकर 11 मार्च 2020 को हुई थी इसके बाद मेरे पति रामशंकर व ससुर राजेन्द्र उर्फ राजू व सास मंजू देवी व ननद आरती द्वारा लगातार अतिरिक्त दहेज में एक बुलैट मोटरसाइकिल व दो तोले सोने की जंजीर की मांग की जाने लगी। मेरी मारपीट करके भूखा प्यासा रखना प्रारंभ कर दिया। इसके बाद 8 सितम्बर 2022 को मेरे ससुर के कहने पर मेरी मारपीट की जिससे मेरे गम्भीर चोटें आई जिसके बाद मुझे कुछ दिनों सही रखा इसके बाद हम मायके नन्दपुरा आ गये तो मेरे ससुरालीजन मेरे पिता के पास आये और अतिरिक्त दहेज की मांग उनसे भी करने लगे न देने पर तलाक देने को कहा। वहीं महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। आये दिन मारपीट करते रहते हैं। अतिरिक्त दहेज की लगातार मांग की जा रही है। जिसके चलते महिला ने पति व सास,ससुर,ननद के विरुद्ध मारपीट व दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

Related Articles

Back to top button