समाधान दिवस मंे अधिकारियांे ने सुनी समस्याएं

बकेवर, इटावा। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे बकेवर थाने मे सात शिकायते जबकि लवेदी मे तीन शिकायते आयी बकेवर थाने व लवेदी थाने डीएम व एसएसपी ने शिकायते सुनकर सम्बन्धित कर्मचारियो को निस्तारण करने के निर्देश दिये।

डीएम अवनीश राय व एसएसपी संजय कुमार वर्मा बकेवर थाने मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियो की शिकायते सुनने पहुँचे और फरियादी रघुवीर सिंह निवासी ग्राम नगला खादर विपक्षीगणो ने मेड़ काटकर खेत मे मिला ली।ग्राम नौ गंवा की सीमा देवी ने दिये शिकायती पत्र मे बतायाहै गाँव के ही लोगो ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है ग्राम हर्राजपुर के जुगल किशोर ने दिये प्रार्थना पत्र मे बताया है कि उनके मकान को रास्ता नही है ग्राम बिजौली की बिमला देवी ने दिये शिकायती पत्र मे बताया है कि पडोस के ही लोगो ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया है ग्राम अलियापुर के राजेश कुमार ने जमीन सम्बन्धित शिकायत की है ग्राम दाँदरपुरा निवासी शिव कृष्ण ने दिये प्रार्थना पत्र मे बताया है कि गाँव के ही लोगो ने नाली पर कब्जा कर रखा है ग्राम नगला नन्दन के मोहन लाल ने बोरिंग व लाइट कनेक्शन के सम्बंध मे प्रार्थना पत्र दिया है ।डी एम व एस एस पी ने सम्बन्धित कर्मचारियो को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर तहसीलदार भरथना अशोक कुमार, सी ओ भरथना विवेक जाबला,एस ओ बकेवर अमित मिश्रा के अलावा एस एस आई राज कुमार कस्वा इंचार्ज बृजेश सिंह, बराउख चौकी इंचार्ज अजय कुमार बिजौली चौकी इंचार्ज देवी चरन शाहू आदि सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

डीएम व एसएसपी लवेदी थाना पहुँचे और फरियादियो की शिकायते सुनी ग्राम नगला दर्शन निवासी गोविंद दास ने गाँव के ही लोगो के विरुद्ध दिये शिकायती पत्र मे बताया है कि गाँव के ही लोगो ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है ग्राम पहाडपुरा निवासी बृजभान के चकरोड पर के अलावा गाँव हिम्मतपुरा निवासी धर्मेंद्र शर्मा ने दिये शिकायती पत्र मे बताया है कि गांव के ही लोगो ने गाँव स्थित खेल के मैदान पर कब्जा कर लिया है जिस पर डी एम, एस एस पी ने तुरंत सम्बन्धित कर्मचारियो को निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके बाद एस एस पी ने लवेदी थाने मे बन रहे विवेचना कक्ष को भी देखा और प्रभारी निरीक्षक लवेदी का निर्देश दिया की कि ईट और निर्माण समग्री मे प्रयोग होने वाले मौरम और सीमेंट की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। इस समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार चकरनगर, प्रभारी निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी के अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button